

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आकर पोस्ट आफिस निवासी दुकानदार सुनील कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चाईबासा सदर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीकेपी रेलवे स्टेशन से एक गुड्स ट्रेन राउरकेला जा रही थी, इस दौरान बुजुर्ग दुकानदार रेलवे ट्रैंक पार कर रहे थे. वह गुड्स ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए. उनके सिर में गंभीर चोटें आयी है. परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.
