रामगोपाल जेना/चाईबासा : सोमवार को कांग्रेस भवन ,चाईबासा में पूर्व सांसद जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह सोय की शहादत दिवस मनाई गई.कांग्रेसियों ने स्व.सोय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि विजय सिंह सोय के द्वारा किए गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. स्वर्गीय सोय संगठन के व्यक्ति थे, उनके द्वारा दिखाए रास्ते पर कांग्रेस प. सिंहभूम जिला में मजबूत आधार है. उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे.इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास , त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , अनिल मुरारका , शकीला बानो , विश्वनाथ तामसोय , शंकर बिरुली , राकेश सिंह ,मो.असलम , बासुदेव सिंकु , ब्रज मोहन देवगम , नारायण निषाद , सुशील दास आदि उपस्थित थे.
सीकेपी में पूर्व सांसद शहीद विजय सिंह सोय को दी गई श्रद्धांजलि
चक्रधरपुर: पूर्व सांसद शहीद विजय सिंह सोय का शहादत दिवस मनाया गया. इधर आवास परिसर में अस्थि कलश स्थल को नमन किया एवं श्रद्धांजलि दी. इस अवसर श्रीमती कुंती सोय, श्रीमती माला सोय ,
पुत्री अनुप्रिया, आजसू के जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा और जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा, प्रदेश यूथ कांग्रेस के सचिव सौरभ अग्रवाल, कांग्रेसी नेता राजेश शुक्ला, अंबर राय चौधरी, विजय सिंह सामड, गोविंद प्रधान , प्रीतम बांकिरा नितेश कुमार,रघु नंदन प्रधान रविंद्र राय, सुखन राम मुंडासमेत काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे.