खबरwest singhbhum- मझगांव स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण 6.5 करोड़ से जल्द होगा...
spot_img

west singhbhum- मझगांव स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण 6.5 करोड़ से जल्द होगा शुरु : निरल पूर्ति, विधायक ने मझगांव, कुमारडुंगी व तांतनगर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का किया उदघाटन, किया परिसंपत्ति का वितरण

राशिफल

रामगोपाल जेना/चाईबासा: मझगांव विधानसभा के मझगांव, कुमारडुंगी व तातंनगर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उदघाटन विधायक निरल पूर्ति ने किया. मौके पर विधायक श्री पूर्ति ने कहा कि झारखंड सरकार की यह अच्छी पहल है कि प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में चल रही योजना की भी जानकारी हो सके. विगत दिनों भारत देश सहित विश्व कोरोना संक्रमण से जुझ रहे थे. इसमें डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम, सहिया समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी विपरित परिस्थिति में कार्य को अंजाम दिये, इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं. इस पर सरकार भी गंभीरता से विचार कर रही है. इस क्षेत्र की सबसे पुरानी मांग मझगांव रेफरल अस्पताल काफी जरर्जर स्थिति में था. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समस्या का सामाधान कर दिया है. कुछ ही दिनों में मझगांव में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण शुरु होगा. सरकार स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा क्षेत्र में भी विशेष ध्यान दे रही है. .(नीचे भी पढ़े)

इसके लिए बच्चों को स्कूलों कॉपी-किताब, साईकिल, भोजन सभी सुविधा दे रही है. वहीं कस्तुरबा विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, आवासीय विद्यालय खोला जा रहा है. तांतनगर प्रखंड में फार्मासिस्ट कालेज बन कर तैयार है. मझगांव विधानसभा में बड़ा उद्योग नहीं है, रोजी-रोटी के लिए हम कृषि पर ही निर्भर हैं. लेकिन हम लोग शिक्षा को अच्छे तरीके से देने का कार्य कर रहे हैं. जिससे यहां के बच्चे पढ़े और आगे बढ़े. विधायक ने सरकार की ओर से दी जाने वाली परिसम्पति का भी वितरण किया.(नीचे भी पढ़े)

अतिथि जिप सदस्य मझगांव पूनम जेराई, जोवाहर,प्रखंड़ प्रमुख सरस्वती चातार, उप प्रमुख शबनम प्रवीन, चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सनातन चातार, बीस सूत्री अध्यक्ष धनुर्जय तिरिया, प्रभारी सीओ अभिषेक कुमार, सुपरवाईजर सरस्वती चातार, मझगांव मुखिया मधुधान, आसनपाट मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, पड़सा चांदमनी बिरुवा, नयागांव मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, पपंस समिति सदस्य गोकुल पोलाई, सिंकदर अहमद, डाक्टर हरिपद हेम्बम, प्रिंस पिंगुवा, सरिता जामुदा, डाक्टर स्वेता, सागर कुमार झा सहित जीएनएम, सीएचओ, एएनएम, एमपीब्लु आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading