West-Singhbhum-Crime : युवती से दुष्कर्म व मोबाईल छिनतई के आरोप में चार युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

राशिफल

Chaibasa : West Singhbhum Crime : पश्चिमी सिहभूम जिला के मंझारी थाना (तांतनगर ओपी) क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने व उसका मोबाइल फोन छीन लिये जाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि फुटबऑल मैच देखकर वापस लौट रही एक युवती के साथ उसके दोस्त द्वारा अपने अन्य तीन साथियों मिल कर जबरन दुष्कर्म कर मोबाईल छीन लिया गया था. इस मामले में स्थानीय स्थाना में पीड़िता द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. इसी में मामले पीड़िता सह शिकायतकर्ता के लिखित आवेदन के आधार पर सदर एसडीपीओ अमर पाण्डेय के नेतृत्व में छापामारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार पीड़िता सह वादिनी के द्वारा समीर बिरुली उर्फ सिपाही उर्फ पलटन के विरूद्व शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर साथ लेकर जाने तथा स्वयं के अतिरिक्त अपने तीन दोस्तों के साथ मिल कर दुष्कर्म करने व मोबाइल फोन छीम लिये जाने का मामला दर्ज कराया गया था.

घटना के संबंध में बताया गया है कि गतत 25 सितंबर की शाम 04.00 बजे पीडिता अपने घर से तुईबाना ग्राम फुटबॉल मैच देखने के लिए गई थी. मैच देखने के क्रम में संध्या 6.30 बजे पीड़िता की मुलाकात समीर बिरूली उर्फ सिपाही पलटन से हुई. उसी क्रम में समीर बिरूली ने शादी करने का प्रलोभन देकर व बहला – फुसलाकर अपने दोस्त की स्कूटी से तांतनगर ओपी अन्तगर्त ग्राम कुलाबुरू एवं गुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सुनसान स्थान पर ले गया. वहां अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ जबरन दुष्कर्म किया है. समीर बिरुली उर्फ सिपाही पलटन ने पूछताछ के क्रम में अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना वास्तविक नाम घनश्याम गोप उर्फ पलटन उर्फ सिपाही बताया है. साथ ही इस घटना में स्वयं के अतिरिक्त प्रत्यक्ष रूप से शामिल अपने अन्य तीन सहयोगियों का नाम बताया, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. सभी अभियुक्त अभियुक्तों ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है. पीड़िता का मोबाईल भी अभियुक्त घनश्याम गोप उर्फ पलटन उर्फ सिपाही के पास से बरामद किया गया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!