
चक्रधरपुर/रामगोपाल जेना : चक्रधरपुर के रनिंग रूम के सामने रेलवे क्वार्टर का ताला तोड़ चोरी की घटना में चक्रधरपुर पुलिस ने आरपीएफ थाना प्रभारी बिक्रम सिंह के सहयोग से दो चोर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रनिंग रूम के समीप क्वार्टर संख्या एफ 15/2 निवासी शीला महतो, ऑपरेटिंग विभाग में कार्यरत हैं. महिला रेल कर्मचारी के घर में शनिवार की रात में चोर घर का दरवाजा तोड़ पंखा, गैस चूल्हा समेत घर का राशन लेकर चंपत हो गए. चोर अपने साथ घर का फ्रिज भी उठा ले गए. (नीचे भी पढ़ें)

घटना को रेलवे सुरक्षा बल ने गंभीरता से काम किया और इसके बाद आरपीएफ ने चक्रधरपुर पुलिस के साथ लगातार चोर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रेलवे के गैंग खोली निवासी टुसू बानरा और मंगल गोसाईं चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पुलिस को कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने घर से चोरी हुई सामान के बारे में जब पूछा तो दोनों चोर ने इसकी जानकारी दी. बाद में पुलिस ने एक झोपड़ी से सभी सामग्री बरामद कर लिया. पुलिस ने घर से चोरी हुई पंखा, गैस चूल्हा, फ्रिज ,घर का राशन बरामद किया है. पुलिस ने दोनों चोरों को स्वास्थ्य जांच करवाकर जेल भेज दिया है.