
चाईबासा: झामुमो जिला समिति ने 06 नवंबर को नोवामुंडी में होने वाली टाटा स्टील की जनसुनवाई को कोरोना काल तक स्थगित रखने की मांग की है. इसको लेकर झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम, केन्द्रीय सदस्य इजहार राही और जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पूर्ति ने उपायुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपते हुए जनसुनवाई को कोरोना काल तक स्थगित रखने की मांग की है. विदित हो कि टाटा स्टील का नोवामुंडी के महुदी,बालीजोर, कोरता, नोवामुंडी, सरबिल एवं बड़ा बालीजोरी में माइंस विस्तारीकरण के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 6 नवंबर को निर्धारित किया गया है जिस पर आपत्ति जताते हुए जनसुनवाई को कोरोना काल तक के लिए स्थगित कर दिया जाए.
जनसुनवाई में प्रभावित गांवों के सभी ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जन सुनवाई का आयोजन विभिन्न चरणों में कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद और उपायुक्त को पत्र दिया जा चुका है. सोनाराम देवगम ने इस संबंध में लिखित आपत्ति दर्ज कराने के पश्चात प्रभावित क्षेत्र के सात मौजा के ग्रामीण मुंडा, मुखिया और सैकड़ों ग्रामीणों ने भी इस संबंध में लिखित आपत्ति दर्ज कराया है. झामुमो जिला समिति तथा प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण मुंडा, मुखिया और ग्रामीणों की आपत्ति एवं जनभावना को ध्यान में रखते हुए पूर्व निर्धारित जनसुनवाई को तत्काल कोरोना काल तक के लिए स्थगित किया जाना चाहिए.