west singhbhum development चाईबासा- तांतनगर- कुमारडुगी- मंझगांव सड़क चौड़ीकरण का प्राक्कलन तीसरी बार हुआ रिवाइज, 49.31 करोड़ की योजना का प्राक्कलन बढ़कर पहुंचा 116.67 करोड़ रुपये

राशिफल

रांची: झारखंड सरकार ने पथ निर्माण विभाग की तीन बड़ी सड़क योजनाओं की मंजूरी दे दी है. जिसके तहत चाईबासा पथ प्रमंडल अंतर्गत चाईबासा- तांतनगर- कुमारडुगी- मझगांव पथ के चौड़ीकरण के लिए तीसरी बार रिवाइज प्राक्कलन राशि को बढ़ाकर 116.67 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है.यह सड़क 60 किलोमीटर लंबा है. इस सड़क के लिए प्रशासनिक स्वीकृति 2007 में 49.31 करोड़ की लागत से मंजूरी प्रदान की थी. इसके लिए पहली बार रिवाइज छह सितंबर 2011 में किया गया. उस समय 86.06 करोड़ की लागत का अनुमान था.(नीचे भी पढ़े)

अब इस राशि को बढ़ाकर 116.67 करोड़ रुपए कर दी गयी है, इस सड़क की राशि को तीसरी बार रिवाइज किया गया.चालू वित्तीय वर्ष में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्य अभियंता को पूरे कार्य के प्रगति की जिम्मेदारी दी गयी है. साथ ही पथ निर्माण विभाग ने सरायकेला- खरसावां जिला आमदा चौक से गुवाबेड़ा- पांडुवा- काशीपुर बड़बिल रोड को भी मंजूरी दी गयी है. इस रोड के निर्माण में 32.33 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.इस राशि से सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम होगा. इसमें जमीन अधिग्रहण भी शामिल है. (नीचे भी पढ़े)

करीब 11 किलोमीटर इस सड़क को चालू वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा दुमका जिला के बनवारा डेंगीडीह- बनवारा-डोमनाडीह – बेलदाहा- रायकेनारी रोड को 25.56 करोड़ की लागत से बनाने की योजना की मंजूरी दी गयी है. इस सड़क के निर्माण कार्य में सात किलोमीटर तक जमीन अधिग्रहण का मामला भी शामिल है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!