चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम ज़िला के चक्रधरपुर रेल मंडल के जिरुली बांसपानी स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी की चपेट में आकर तीनों हाथियों की मौत हो गयी, जबकि एक की मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी थी. वहीं दो अन्य घायल हाथियों का इलाज के दौरान मौत हो गया. घटना गुरूवार रात आठ बजे की थी. सीकेपी रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा हुआ था, लेकिन उनके मुताबिक किसी भी हाथी की मौत नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि एक हाथी जख्मी है, जहां वन विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं जो हाथी के ईलाज में लगे हुए थे. वहीं घटना की सूचना के बाद रेलवे के दो अधिकारी एआरएम और एईएन भी मौके पर मौजूद रहे और राहत के कार्य में लगे हुए थे.हादसे के बाद मौके पर अजीबोगरीब हालात बन गये थे. एक जख्मी हाथी रेल पटरी पर पड़ा हुआ था और अन्य हाथी मौके पर जख्मी हाथी के साथ मौजूद थे. इस वजह से रेल पटरी जाम हो गया था. रेल पटरी जाम होने से मालगाड़ियों का परिचालन ठप पड़ गया था. राहत की बात है कि इस रेल लाइन पर यात्री ट्रेन का परिचालन नहीं होता है. वहीं शुक्रवार की सुबह लगभग सवा पांच बजे के बाद दुर्घटना वाले ट्रैक से मालगाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ.