


चाईबासा. जगन्नाथपुर थाना परिसर में सोमवार की शाम विदाई समारोह का आयोजन कर थाना परिवार ने थाना प्रभारी जगन्नाथपुर में पदस्थापित होकर कार्य करते हुए इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नती पाकर रांची स्थानांतरण हुए मधुसूदन मोदक को हर्षोउल्लास के साथ विदाई दी गई. इस अवसर पर जगन्नाथपुर शांति समिति, दुर्गा पूजा संचालन समिति, एस्पायर सामाजिक संगठन, दुकानदार बाजार संघ, बिरसा ब्यॉज क्लब, नारी शक्ति संगठन, विभिन्न राजनीतिक संगठन, आदि के पदाधिकारी, प्रतिनिधि, थाना परिवार, समाजसेवी आदि के द्वारा फुलमाला पहनाकर, बुके व उपहार देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. पुराने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को विदाई के साथ साथ नये थाना प्रभारी देवसाय भगत का स्वागत और अभिनन्दन भी किया गया.
पूर्व थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने इस कहा कि जगन्नाथपुर थाना की महिमा है कि जो भी यहां दारोगा के रूप में योगदान करते है वे इंस्पेक्टर में प्रोन्नति होकर जाते है.

यहां की जनता के सहयोग एवं प्रेम से न सिर्फ मैंने सबसे ज्यादा दिनों तक थानेदारी किया बल्कि आपके सहयोग और प्यार का ही फल है कि मेरा प्रोन्नति पुलिस इंस्पेक्टर में हो गया. उन्होंने कहा कि मेरा इंस्पेक्टर के रूप में तबादला रांची जरूर हो गया है पर मेरा दिल हमेशा के लिये जगन्नाथपुर का हो गया है. मुझे आगे भी आपका साथ ओर सहयोग की जरूरत होगी. प्रमिला पात्रो ने कहा कि महिला उत्पीड़न को रोकने व उनको अधिकार दिलाने के लिए हमारी संगठन हमेशा संघर्ष कर रही है. पूर्व थाना प्रभारी मोदक से काफी सहयोग मिला नये थाना प्रभारी से भी महिला अधिकार के लिए सहयोग की अपेक्षा है. विदाई समारोह के अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, जेटेया थाना प्रभारी वासुदेव टोप्पो, नारी शक्तिरुपा संगठन की प्रमिला पात्रो, एस्पायर संस्था के ब्लॉक कॉडिनेटर रविंद्र राठौर, समाजसेवी मुन्ना पोद्दार, मानकी कामिल केराई, मुण्डा सोमनाथ सिंह, संग्राम सिंह, अमोद साव, सम्मी अफरोज, अफताब आलम, प्रमोद शर्मा, पूर्व डीएसपी सुशारण टोपनो, सहित उपस्थित थे.