चाईबासाः हाटगमारिया प्रखंड के सिंद्रिगौरी पंचायत के बलांडिया ग्राम के कदल साई के एक गरीब परिवार के राजकुमार लागुरी को एक पैर का स्वस्थ नन्हा सौभाग्य से मिला. बुधवार रात को जन्मा बच्चा एक पैर वाला का ही था. बच्चे के पिता राजकुमार लागुरी कहते हैं कि ईश्वर का वरदान है या प्रकृति की देन, मुझे सौभाग्य से मिला है. लोग कहते हैं जन्म से ही बच्चा् अपना भाग्य लेकर आते हैं उसे कोई नहीं काट सकता. ऐसा ही एक पैर के स्वस्थ बच्चा जन्म लेना भी ईश्वर की लीला कहा जा सकता है, उसे निभाना ही आवश्यक माना जाता है. इसकी चर्चा गांव-गांव में इन दिनों होने लगा है कि गरीब परिवार में संयोग से ऐसा जन्म लिया है. उसे पालन पोषण करने में भले ही दिक्कतें आएगी, वह सरकारी सुविधा अनुसार उसे दिलाया जाना चाहिए ताकि वह स्वस्थ जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखा जा सके.
west-singhbhum-हाटगम्हरिया में गरीब परिवार के घर जन्म लिया एक पैर का नवजात, जच्चा- बच्चा स्वस्थ, पिता ने कहा- पालने में आएगी दिक्कत लेकिन करुंगा परवरिश
[metaslider id=15963 cssclass=””]