रामगोपाल जेना / चाईबासा : एक माह के अंदर ही मझगांव स्वस्थ्य उपकेंद्र में नया भवन का निर्माण जल्द शुरू किया जायेगा, जिससे प्रखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. यह बातें मझगांव प्रखंड में आयोजित प्रखंड स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कहा है. विधायक ने कहा कि मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन काफी जर्जर हो चुका था. इसको संज्ञान में लेते हुए सरकार के पास बात पहुंचकर इसका निर्माण कार्य का शुरुआत किया जा रहा है. जल्द ही प्रखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलने वाला है. वहीं देखा जाता है कि प्रखंड के मरीज को बेहतर इलाज के नाम पर जिला सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस पद्धति से सभी को बाहर निकलना होगा. ग्रामीण क्षेत्र के आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिले यह चिकित्सा सुनिश्चित करें. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एंबुलेंस की मांग किया है इसको देखते हुए संबंधित पदाधिकारी से बात कर एंबुलेंस की सुविधा मझगांव में दी जाएगी. उन्हें मालूम है कि प्रखंड में सुविधा का अभाव है, इसके बावजूद उन्हें बेहतर इलाज कैसे कर सकें इस पर उन्हें फोकस करना है. झारखंड सरकार भी इसके लिए संकल्पित है कि आम जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिल सके. (नीचे भी पढ़ें)
इसके लिए सुविधा भी दी जा रही है. सभी प्रखंडों में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है, जिसमें सभी सुविधा मौजूद होगी. मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जल्द ही नया भवन का निर्माण किया जाएगा. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुवा शहीद दिवस में कर चुके हैं. एक माह के अंदर ही भवन का भूमि पूजन भी उनके द्वारा किया जाएगा इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. इसलिए आने वाले भविष्य में आप सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही खून जांच, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड समेत अन्य सुविधा मिलेगी. उन्हें यह सुनिश्चित करना है कि स्थानीय मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही दिया जाए, जिससे मरीजों को जिला अस्पताल या दूसरे राज्य जाकर इलाज नहीं करना पड़े. मरीजों की सुविधा के लिए ही हेमंत सोरेन सरकार प्रखंड में स्वास्थ्य मेला आयोजित कर सुविधा देने का प्रयास कर रही है. इसका लाभ वे सभी को लेना चाहिए. इसके बाद विधायक के द्वारा स्वास्थ्य मेला में लगे स्टाल का निरीक्षण किया गया. स्टाल में भी विधायक ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वस्थ संबंधी योजना के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जोसेफ कांडुलना, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सनातन चातार, जिला परिषद सदस्य पूनम जेराई, लंकेश्वर तामसोई, प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, गोकुल पोलाई, मोहम्मद मोजाहिद, धनंजय तिरिया, राजेश पिंगुआ, रितेश तामसोय, मासूम रजा, दिलवर हुसैन समेत अन्य मौजूद थे.