
चक्रधरपुर:मानव सेवा को समर्पित संस्था हेल्पिंग हैंड,चक्रधरपुर शाखा ने मानवता का परिचय देते हुए सोशल मीडिया में वायरल बांग्लाटांड के मो. शमीम नामक दिव्यांग व्यक्ति के लिए ट्राई साइकिल जो चलने की स्थिति में नहीं थी,जिसके कारण उनको दैनिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हेल्पिंग हैंड ने ट्राई साइकिल की मरम्मत करवा कर पुनः साबित कर दिया कि सुख, समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सच्चरित्र, मददगार तथा सदाचारी होना पहली शर्त है, जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है. हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए. लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए. केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है. मानव होने के नाते जब तक दूसरे के दु:ख-दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी. इस कार्य में मुख्य रूप से हेल्पिंग हैंड के जय कुमार, अमित मुखी, शुभम दीवान, सुभाशीष दत्ता, संतोष मुखी, पॉल गोडफरे, सुब्रतो मजुमदार का महत्वपूर्ण योदगान रहा.