रामगोपाल जेना/चाईबासा : प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन के अपने दस्ते सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र के जंगलों में सक्रिय होने की सूचना पर पुलिस एव अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम अभी नक्सल विरोधी अभियान चला रही हैं, जिनमें चाईबासा पुलिस के अलावा कोबरा की कई बटालियनों के साथ ही सीअरपीएफ की कई बटालियनों, झारखंड जगुआर की संयुक्त टीमें शामिल हैं. (नीचे भी पढ़ें)
इसी क्रम में मंगलवार से टोंटो थानान्तर्गत पाटातोरब, तुम्बाहाका गांवों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया है. अभियान के दौरान आज मंगलवार को टोंटो थानान्तर्गत पाटातोरब गांव के आस-पास जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाया गया एक आइईडी एवं रास्ते में गड्ढा कर लोहे का रॉड और तीर बरामद किया. सुरक्षा की दृष्टि से आइईडी विस्फोटक को बन निरोधक दस्ते की मदद से उसी स्थान पर नष्ट करा दिया गया. वैसे सुरक्षा बलों का नक्सल विरोधी अभियान अभी जारी रहेगा.