west- singhbhum-जगन्नाथपुर में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराया, युवक के बांयें पैर में गंभीर चोटें आईं

राशिफल

चाईबासा: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंदरीजोड़ के पास बाइक चालक पेड़ से टकराया,जिससे बाइक चालक का बांया पैर दो दुकड़े हो गए. हलांकि ऐन वक्त पर जगन्नाथपुर पुलिस के एएसआई राजकुमार सिंह गस्ती कर वापस लौट रहे थे उसी दौरान खेत में पड़ा युवक को देख पहले जान बचाने के उद्देश्य से घायल युवक को सीएससी लाया. जहां चिकित्सक डॉ इकबाल प्राथमिक उपचार कर युवक का स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम काकुईता निवासी कृष्ण सिंकु का पुत्र तुमल सिंकु अपने मित्र को बिसरा छोड़ने के लिए जा रहा था.

घायल तुमल सिंकु की बाईक तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर कुदरीझोड़ के पास एक पेड़ से टकराया और खेत में जा गिरा.घायल युवक का बांया पैर का गुटने के नीचे से हड्डी टूट कर मांस से लटका हुअ था. जबकि घटनास्थल पर देखने वालों कि भीड़ लगी हुई थी लेकिन अस्पताल लाने की हिमाकत कोई नहीं जुटा पाया. इधर जगन्नाथपुर पुलिस के एएसआई राजकुमार सिंह क्षेत्र का गस्ती लगा कर लौट रहे थे उसी दौरान भीड़ देखकर घटना स्थल पहुंचे तो देखा, तुरंत पेट्रोलिंग वाहन में लाद कर सीएचसी लाकर ईलाज कराने के लिए पहुंचाया. जहां चिकित्सक व नर्सो नें प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!