West-Singhbhum : जगन्नाथपुर एसडीपीओ ने की मझगांव के पांच बालू घाटों पर छापामारी, जैंतगढ़ में पकड़ा गया बगैर कागजात गिट्टी लदा डंपर

राशिफल

Chaibasa : बालू का अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं तथा लाल माट्टी का काला खेल करने वाले आयरन माफियाओं व अवैध माइनिंग चलाने वालों के विरुद्व चाईबासा पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा के निर्देश पर जगन्नाथपुर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उराँव के नेतृत्व में जगन्नाथपुर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत मझगांव प्रखंड क्षेत्र के पांच बालू घाटों पर माइनिंग निरीक्षक के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी अभियान में पाया गया कि झारखंड ओड़िशा सीमावर्ती क्षेत्र का लाभ उठाकर ओड़िशा के बालू कारोबारियों द्वारा झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध रूप से बालू उत्खनन किया जा रहा है। हलांकि पुलिस की छापामारी देख कर अवैध बालू उत्खनन करने वाले फरार हो गये। जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान अजय लिण्डा को गुप्त सुचना मिली थी कि मझगांव प्रखंड क्षेत्र में बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू उत्खन करने कारोबार किया जा रहा है।

इस सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करने के लिए जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन कर बालू घाटों पर छापामारी की गयी। छापेमारी दल में झींकपानी पुलिस निरीक्षक मनोज गुप्ता, माइनिंग निरीक्षक गणेश परेडा, थाना प्रभारी मँझगाँव अकिल अहमद, अंचल कार्यालय के अंचल निरीक्षक व सशत्र बलों के साथ मझगांव थाना अंतर्गत कांटाविला, सबनसाई, जोरिपदा, ख़ैरपाल एवं गूढ़गाँव नदी बालू घाटों पर अवैध बालू उत्खनन व परिवहन के विरूद्ध छापामारी की गई। परन्तु कहीं भी अवैध बालू का उत्खनन व परिवहन करते हुए नहीं पाया गया। साथ ही मुण्डूई पंचायत क्षेत्र में बालू घाटों का भी जायजा लिया गया। छापेमारी अभियान से लौटते समय जैंतगढ़ चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना कागजात के एक डंपर पकड़ा गया, जिसमें गिट्टी लदा हुआ था और न ही गाड़ी का पेपर मिला और न ही माइनिंग का पेपर और चालान पाया गया। माइनिंग निरीक्षक श्री परेड़ा के द्वारा उक्त डंपर को जब्त कर माइनिंग एक्ट तथा सुसंगत धारा के तहत जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है और डंपर को थाना में सौंप दिया गया। जब्त डंपर का ओड़िशा नंबर है और बड़ाजामदा का गाड़ी मालिक बताया जा रहा है।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!