रामगोपाल जेना : पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर के घाघरा में रेल टेका आंदोलन में देर रात हुई लाठीचार्ज और पथराव में बीडीओ समेत कई घायल हो गए है. एसडीएम रीना हांसदा मनोहरपुर भी मौजूद थी. टोटेमिक कुर्मी/कुड़मी (महतो) समुदाय के द्वारा रेल चक्का जाम मनोहरपुर क्षेत्र के घाघरा रेलवे स्टेशन में किया गया. आंदोलन के दौरान के लाठी चार्ज और पत्थरवाजी किया गया जिसमें अनेक पुलिस कर्मी चोटिल हुए है. (नीचे भी पढ़ें)
सभी को बेहतर स्वस्थ उपचार के लिए समुदायिक स्वस्थ केन्द्र, मनोहरपुर लाया गया है. अनुमण्डल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर ने स्वस्थ केन्द्र में भर्ती सभी घायलों के साथ भेंट कर उनका स्वस्थ की जानकारी लिया गया. स्थिति को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर एंव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोहरपुर में ही मौजूद है.