खबरWest singhbhum manjhari football tournament : मंझारी में आयोजित फुटबॉल में सोरेन...
spot_img

West singhbhum manjhari football tournament : मंझारी में आयोजित फुटबॉल में सोरेन एंड सोरेन टीम बनी विजेता, मुख्य अतिथि विधायक निरल पुर्ती ने युवाओं को खेलों में करियर बनाने के लिए किया प्रेरित

राशिफल

रामगोपाल जेना/मंझारी : मंझारी प्रखंड मंझारी स्थित आरआरटी क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मझगांव विधायक निरल पुर्ती मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक निरल पुर्ती ने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं लेकर आई है. इसका हम सभी को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए. (नीचे भी पढ़ें)

श्री पुर्ती ने कहा कि युवाओं को खेल से जोड़े रखने के लिए गांव-गांव में पोटो हो खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है, जिससे युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें. इसके अलावा स्कूली स्तर से लेकर पंचायत और प्रखंड स्तर तक भी झारखंड सरकार खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को बाहर निकाला जा सके. इसके लिए खिलाड़ियों को एक पैसा भी लगाने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. खेल मैदान से लेकर खेल सामग्रियों तक सरकार उपलब्ध करा रही है. जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें बोर्डिंग स्कूल में दाखिल कराया जाता है, जहां प्रतिभावान खिलाड़ियों को पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद ,कॉपी-किताब, खाना-पीना और बेहतर कोच मुहैया कराये जाते हैं, जिससे वह खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अलग मुकाम हासिल कर सकें. (नीचे भी पढ़ें)

 इसके मद्देनजर उन्होंने ग्रामीण खिलाड़ियों से नशा पान से हमेशा दूर रहने की अपील की. इससे सेहत खराब होने के साथ-साथ अपनी बदनामी भी होती है. युवा खिलाड़ी सिर्फ फुटबॉल खेल को ही करियर के रूप में ना देखें, इसके अलावा तीरंदाजी, खो-खो, हॉकी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट समेत अन्य खेलों में भी रुचि के अनुसार अपनी प्रतिभा निखारें. आप जिस फील्ड में मजबूत होंगे, उसमें आपको करियर बनाने में आसानी होगी. उन्होंने कहा – आप कदम बढ़ाएं, सरकार मंजिल तक पहुंचाने के लिए आपके साथ खड़ी है. फाइनल मैच में सोरेन एंड सोरेन टीम फ्रैंड्स एससी को 1-0 से हराकर विजेता बनी. इस मौके पर थाना प्रभारी अशोक कुमार, शेखर दास, अरविंद कुंकल, श्रीराम सोरेन, विजय सिंह बारी, श्रीवंत बारिक समेत अन्य मौजूद रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!