खबरwest- singhbhum- कुजू नदी के बहाव क्षेत्र के पास घेराबंदी को लेकर...
spot_img

west- singhbhum- कुजू नदी के बहाव क्षेत्र के पास घेराबंदी को लेकर मानकी- मुंडा गोलबंद,विधायक बिरुवा से की शिकायत, कहा-पर्यावरण को असंतुलित करने का प्रयास, मामला गंभीर

राशिफल

चाईबासाः मेसर्स एसआर रुंगटा स्पंज आयरन प्लांट द्वारा ईचा- खरकाई ( कुजू नदी) का जबरन 500 फीट अतिक्रमण कर घेराबंदी किए जाने का चढ़ाई पीड़ के सभी मानकी मुंडाओ ने विरोध किया है. इसके विरोध में सभी गोलबंद होने लगे हैं. शुक्रवार को चढ़ाई पीड़ के मानकी मुंडाओ का प्रतिनिधिमंडल विधायक दीपक बिरुवा से मिलकर इसकी शिकायत की. प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को बताया कि जिस तरह मेसर्स एसआर रुंगटा स्पंज आयरन प्लांट द्वारा नदी के कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण कर घेराबंदी की गई है, इससे बाढ़ आने पर चढ़ाई पीड़ इलाका के लगभग 20 गांव डूब सकते हैं. समय रहते इस अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो चढ़ाई पीड इलाका के गांवों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

मानकी- मुंडाओं ने सर्वसम्मति से 18 जुलाई को टंगराई चौक स्कूल में मानकी मुंडाओं की बैठक आहूत की है. जिसमें जन आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी.इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि मेसर्स एसआर रुंगटा स्पंज आयरन प्लांट द्वारा ईचा- खरकाई कुजू नदी के कैचमेंट एरिया में घेराबंदी कर इनक्रोचमेंट किए जाने की शिकायत मानकी मुंडाओं ने की है. यह पर्यावरण को असंतुलित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो गंभीर मामला है. इस अवसर पर मानकी शिवचरण पाड़िया, मानकी सिदेश्वर दुबराज तियू, मानकी गुरुचरण हेंब्रम, सिंदरी मुंडा, विजय सिंह तियू, उलीझारी मुंडा सूरज कुदादा, गाईसुटी मुंडा सुरजीत सिंह सामड, कांकी मुंडा मिरन कुदादा, चिमीहातु मुंडा, लंकेश्वर कुदादा, लोकेहातु मुंडा, मंगल सिंह पूर्ति, बादुड़ी मुंडा, अरदन कुदादा, मुखिया मंगल सिंह तियू, मानकी कुदादा, मानाराम कुदादा शामिल थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!