रामगोपाल जेना / चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में विधायक दीपक बिरुवा के प्रयास से जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद के तहत खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बड़ा लगिया पंचायत के लगियापी गांव की बदहाल सड़क की सूरत बदलेगी. इस सड़क निर्माण को लेकर हर्षित ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताते हुए मंगलवार को शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक दीपक बिरुवा का दमा दुमंग के साथ जोरदार स्वागत भी किया. (नीचे भी पढ़ें)
लगियापी मोटका गोदाम से सिम्बिया तक 1.350 किमी बनने वाली इस अतिमहत्वपूर्ण पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास दिउरी द्वारा पूजा-अर्चना के बाद विधायक दीपक बिरुवा द्वारा नारियल फोड़कर कर किया गया. विधायक श्री बिरुवा ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान और स्थानीय लोगों को रोजगार देने का निर्देश संवेदक को दिया. (नीचे भी पढ़ें)
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, ग्रामीण मुंडा रघुनाथ सुंडी, राजा सुंडी, सेबोन बोयपाई, हरेंद्र सुंडी, योगेन्द्र सुंडी, राजेन सुंडी, बागुन सुंडी, धनसिंह सुंडी, वीर सिंह सुंडी, लुकना सुंडी, दिउरी सूरजा बोदरा, प्रिंस समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.