
चाईबासा /कुमारडुंगी:कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के तिरिलपी निवासीमहिला लक्ष्मी सिरका ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि वो कमला महिला समूह
जन वितरण प्रणाली दुकान की अध्यक्षा हैं.जब से कुमीरता ग्राम के डीलर राजेश तामसोय का दुकान मेरे दुकान के साथ टेग किया गया है तब से भोंडा के पीडीएस दुकानदार कालीपद यादव के द्वारा तीसहजार रुपए (30000/-) मांग किया जा रहा था. जिसका उनके पास रिकॉर्डिंग उपलब्ध
है. 14 अक्टूबर को कुमारडुंगी जाते समय रास्ता में कालीपद यादव के साथ मुलाकात हुआ, तब कालीपद यादव ने धमकी देकरकहा कि पैसा आज शाम तक मिल जानाचाहिए वरना ठीक नहीं होगा. शाम तक कुमीरता गांव के पुलिया समीप आ जाना. मैं शाम करीब 4:00 बजे कुमीरता पुलिया के कालीपद यादव पहले से इंतजार मे था.(नीचे भी पढ़े)

फिर उन्होंने तत्काल में 5 रुपया दिए और मैं अपनी स्कूटी लेकर जैसे ही घूमी तो अनूपश्रीवास्तव व लेगेश बिरुवा ने मुझे जबरन उठाकर झाड़ी तरफ ले गए और कालीपद यादव व लोगेश ने मेरे कपड़े खोलने लगे फिर मैं किसी तरह बचकर भाग गई और घर पहुंची और अपने पति को घटना की जानकारी दी. तब उनके पति आनन-फानन में घटना स्थल पहुंचे. जब वहां पहुंचे तो वे सभी लोग वहां से फरार हो गए थे. सिर्फ मेरी स्कूटी वहां खड़ी थी जिसे लेकर मेरे पति घरआ गए. इस घटना के बाद वे काफी डरी सहमी हैं. जिसके बाद कुमारडुंगी थाना में शिकायत देकर थाना प्रभारी से कालीपद यादव, अनूप श्रीवास्तव व लेगेश बिरुवा के विरुद्ध कार्रवाई करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर कुमारडूंगी पुलिस ने गुरुवार को कालीपद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया.