west-singhbhum-naxal : चाईबासा पुलिस के हत्थे चढ़ा बैनर-पोस्टर साटने वाला नक्सलियों का सहयोगी, भेजा गया जेल

राशिफल

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों के द्वारा पिछले तीन चार दिनों से लगातार बैनर पोस्टर साट कर दहशत फैलाने का कार्य किया जा रहा था। इसी खबर को लेकर चाईबासा पुलिस द्वारा गोईलकेरा थाना अन्तर्गत बिला गांव में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के द्वारा स्थापना दिवस को लेकर बैनर एव पोस्टर लगाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। गोईलकेरा थान के सशस्त्र बल के द्वारा आवश्यक कारवाई करने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम मे सशस्त्र बल के साथ ग्राम बुरूहुण्डरू, सरबील, डुमरिया एवं रघुनाथपुर ग्राम को सर्च करते हुए अभियान दल ग्राम बिला पहुंचा. उसके पश्चात ग्राम बिला से ग्राम झिलरुवा जाने वाली पक्की सड़क की ओर सर्च करते हुए सशस्त्र बल के साथ आगे बढ़ रहे थे. उसी दौरान ग्राम बिला गुटुसाई पुल के पास कुछ लोगों को भागते हुए देखा। जिसे साथ गये पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा किया गया। पीछा करने के क्रम में एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का दो बैनर जब्त किया गया एवं पकड़ायें व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में गोईलकेरा थाना सुसंगत धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है एवं शनिवार को गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!