Advertisement

चाईबासा: झारखंड सरकार के लिए सिर दर्द बने भाकपा(माओ) के जोनल कमांडर रहे जीवन कंडुलना ने रांची पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया था. उसपर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. इधर चाईबासा पुलिस ने सरेंडर करने के बाद उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने सोनुआ थाना क्षेत्र के केड़ाबर स्थित टेंडरकोचा के जंगल में अपने संगठन का हथियार छुपा कर रखा है. इधर सूचना मिलने के बाद चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान काफी मात्रा में पुलिस को हथियार और नक्सलियों से जुड़े अन्य सामान बरामद किया है. जीवन के खिलाफ राज्य भर में 77 मामले दर्ज है जबकि चाईबासा जिले में ही उसके खिलाफ 69 मामले दर्ज है ये सामान हुए बरामद : 303 का एक रायफल, 315 का तीन रायफर, 220 गोली, गोली पाउच 2, 9 वेल्ट की बैटरी 29, हैंड ग्रेनेड 2, कोडेक्स वॉयर, डेटोनेटर 1, नक्सल साहित्य और पर्चा, इलेक्ट्रिक स्वीच, तार, तीर बम बनाने का मेकैनिजम 2. छापेमारी दल में ये थे शामिल : छापेमारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक ( अभियान) उमेश कुमार साह, सीआरपीएफ 60बीएन के राजु डी नायक, सीआरपीएफ 60बीएन के सहायक समादेष्टा पंकज राय, अवनिश यादव, सोनुआ थाना प्रभारी सोहन लाल, एएसआई खेला मुर्मू, एएसआई अशओक विश्वकर्मा के अलावा सैट3 और सीआरपीएफ के बल शामिल थे.
Advertisement
Advertisement