खबरwest singhbhum- कोल्हान में एपीआई की जनसभा को लेकर पदाधिकारियों ने की...
spot_img

west singhbhum- कोल्हान में एपीआई की जनसभा को लेकर पदाधिकारियों ने की चर्चा

राशिफल

रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर: आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया पश्चिम सिंहभूम के पोटका- चक्रधरपुर में कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय बैठक एपीआई जिला अध्यक्ष दीनू पाड़ेया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जून माह में आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानकर कोल्हान प्रमंडल में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तीनों जिले के पदाधिकारियों को तैयारी शुरू कर जनसभा को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी.(नीचे भी पढ़े)

इस दौरान पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर दो नये सदस्य ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर नए सदस्यों का स्वागत भी किया गया. इस अवसर पर सिंहभूम लोकसभा प्रभारी रामहरि गोप, सहायक लोकसभा प्रभारी लाल मांझी, पूर्व प्रत्याशी सरायकेला विश्व विजय मार्डी, तीनों जिले के एपीआई जिला पदाधिकारी उपस्थित हुए.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!