

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा क्षेत्र में पड़ने वाले छोटानागरा थाना क्षेत्र के बाहदा गांव में पूर्व के दिनों डायन प्रथा के आरोप में एक 55 वर्षीया महिला की हत्या कर शव को फेक दिया गया था. इस सबंध में 2 मार्च को छोटानागरा में अज्ञात अपराधियों के विरुद्व मामला दर्ज कर पुलिस जांच अभियान में जुट गई थी. इसी घटना में बुधवार को पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इस संबंध में वादी रोया सिद्धू ( ग्रामीण मुण्डा ) उम्र करीब 24 वर्ष के बयान के पर गोमा गागराई उम्र 35 वर्ष, सुखराम गगराई उम्र 25 वर्ष, लखन चाम्पिया उम्र 30 वर्ष,तथा गान्दी चम्पिया उम्र 20 वर्ष के विरूद्ध चन्दु गागराई उम्र 55 वर्ष बहदा को डायन का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर शव को जंगल में छिपा देने का आरोप लगाया था. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चाईबासा द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया.
गठित टीम द्वारा सीआरपीएफ 197बटालियन तथा जिला बल के राहयोग से क्षेत्र मे सर्च अभियान चलाकर मृतिका चन्दु गागराई का शव को बरामद किया गया एवं छापामारी कर इस काण्ड के अभियुक्त गोमा गागराई, लखन चम्पिया एंव गांदी चम्पिया को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त लोहे को बरामद किया गया है. फरार अभियुक्त सुखराम गागराई की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जारी है.