
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के अति नक्सल प्रभावित टोन्टो थाना क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों ने सक्रियता दिखाते हुए एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सर्च अभियान के दौरान 8 केन बम बरामद किए हैं. दरअसल इस क्षेत्र में पुलिस की ओर से लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी को देखते हुए नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को टारगेट करने का प्लान बनाया था. इसके तहत जंगल के रास्ते में केन बम लगाया गया था. ताकि सर्च अभियान के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा सके. इस बीच जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को विश्वसनीय सूत्रों से नक्सलियों की योजना की मिल गई थी.
रेंगड़ा पुलिस कैंप कार्यशील होने से बौखलाहट
उनका कहना है कि टोन्टो थाना क्षेत्र में रेंगड़ा पुलिस कैम्प को कार्यशील किया गया है. इससे नक्सलियों में बौखलाहट है. उसी को लेकर उन्होंने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए कई जगहों पर बारूदी सुरंग लगाया था. इसकी सूचना मिलने पर रेंगड़ा कैम्प से चाईबासा जिला बल, कोबरा- 209 वाहिनी, झारखण्ड जगुआर और सीआरपीएफ-174 वाहिनी की संयुक्त बल ने संयुक्त अभियान चलाया. उसी दौरान तलाशी के क्रम में रेंगड़ा से उत्तर-पश्चिम दिशा में पहाड़ी की तलहटी के पास नक्सलियों द्वारा सीरिज में लगाई गई बारूदी सुरंग मिली. उसके बाद जमीन के नीचे लगाए गये उस बारूदी सुरंग को सुरक्षा बलों की बम निरोधी दस्ते ने नष्ट कर दिया.
2 किलो ग्राम तक का है एक बम
पुलिस ने जो 8 केन बम बरामद किए हैं. उसमें प्रत्येक बम का वजन 1.5 किलो ग्राम से 2 किलो ग्राम तक का है. पुलिस और सुरक्षा बलों के अभियान में चाईबासा जिला बल
के अलावा कोबरा-209 वाहिनी
, झारखण्ड जगुआर
, सीआरपीएफ-174 वहिनी शामिल रही.
