रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : कुड़मी महतो को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर 20 सितंबर को आहूत रेल रोको आंदोलन के दौरान ग्रामीणों ने चक्रधरपुर रेल डिवीजन के घाघरा हाल्ट पर रेल ट्रैक को जाम कर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया था. प्रशासनिक व रेल अधिकारियों केसाथ वार्ता के बाद भी ग्रामीण रेल ट्रैक से हटने को तैयार नहीं थे. यही नहीं, रात में रेल चक्का जाम करने वाले ग्रामीणों ने पुलिस के साथ झड़प भी कर ली, जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल भी हो गए. (नीचे भी पढ़ें)
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को आज चाईबासा में पोड़ाहाट एसडीजेएम मिलन कुमार की अदालत में पेश किया गया. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि रेल रोको आंदोलन के दिन रात करीब 9 बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पार्टी पर पथराव किया गया. आत्मरक्षा में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस घटना में पुलिस के लोगों को चोटें आईं. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.(नीचे भी पढ़ें)
रेल रोको आंदोलन में अब तक गिरफ्तार हुए लोगों में बिनका गांव के अमित महतो, जितेन्द्र कुमार महतो, रघुनाथ महतो, मनोज रंजन हिन्दियार, रूपन महतो, सुकेश्वर महतो, विश्वानाथ महतो, जगबन्धु महतो, प्रशांत कुमार महतो, मिश्रीलाल महतो, बनेश्वर महतो, भीमसेन महतो, दशरथ महतो, तीनों भालूरुगी, सोनुआ थाना क्षेत्र के ही गजपुर निवासी राजू महतो, उंधन ग्राम के नीरज कुमार महतो, महुलडीहा के सुमित महतो, ठेसापीढ़ के हलधर महतो, सरगीडीह के अजीत महतो, अनूप महतो शामिल हैं.