खबरwest singhbhum: मिस इंडिजिनियस मॉडल -2020 ब्यूटी कांटेस्ट में चाईबासा महुलसाई की...
spot_img

west singhbhum: मिस इंडिजिनियस मॉडल -2020 ब्यूटी कांटेस्ट में चाईबासा महुलसाई की रंजीता बोदरा ने बाजी मारी, सांसद गीता कोड़ा ने किया सम्मानित

राशिफल

चाईबासा: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिस इंडिजिनियस मॉडल 2020 ब्यूटी कांटेस्ट का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों झारखण्ड, ओड़िसा, बिहार, छतीसगढ़, महराष्ट्र, असम व अन्य स्थानों से विभिन्न जनजाति समुदायों के युवतियों ने हिस्सा लिया. कोरोना काल के कारण इस वर्ष ऑनलाइन प्रतियोगिता रखा गया, जिसमे 35 आदिवासी युवतियों ने हिस्सा लिया. अंतिम चरण मे पब्लिक वोटिंग के जरिये 6 प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए किया गया. जिसे इंडिजिनियस मॉडल यूट्यूब चैनल के जरिये प्रसारण किया गया.

फाइनल राउंड में अधिक वोटों के साथ महुलसाई चाईबासा की रहने वाली रंजीता बोदरा को विजेता चुना गया. विजेता को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, नगद और गिफ्ट पश्चिमी सिंहभूम की सांसद श्रीमती गीता कोड़ा द्वारा कांग्रेस भवन में देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता का संचालन इंडिजिनियस मॉडल फेसबुक ग्रुप के एडमिन मनोज सुंडी व टीम द्वारा करवाया गया. फेसबुक इंडिजिनियस मॉडल ग्रुप में लगभग 74 हजार मेंबर्स, 84 देशों के लोग व भिन्न भिन्न आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद हैं और हमेशा इस तरह के अलग अलग प्रतियोगिता, ऑनलाइन ट्रेनिंग, इंटरव्यू का आयोजन करवाया जाता है. इस अवसर पर मनोज सुंडी, भगवान सवाईयां, त्रिशानु राय व अन्य कांग्रेस के सदस्य मौजूद थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading