West-Singhbhum : छठे शहादत दिवस पर याद किये गये रुमूल सवैयां, नम आंखों से परिजनों व ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

राशिफल

चाईबासा : खूंटी दुलमी पहाड़ के नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए रुमूल सवैयां का छठा शहादत दिवस बुधवार को मनाया गया. इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के कार्यकर्ताओं ने शहीद रुमूल सवैयां को उलीडीह, तांतनगर में श्रद्धांजलि दी। रुमूल सवैयां के पिता सिंगराय सवैयां, माता लुदरी सवैयां और उनके दोनों पुत्र अजित सवैयां, अमित सवैयां एवं उनके भाई समेत अन्य ने माल्यार्पण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कीl आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केन्द्रीय महासचिव इपिल सामड ने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए कहा कि शहीद रूमूल सवैयां पुलिस विभाग में रहते हुए आदिवासी हो समाज युवा महासभा के माध्यम से सामाजिक एवं प्रशासनिक सहयोग दिया करते थे। उनकी सामाजिक छवि व अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। आदिवासी हो समाज युवा महासभा हमेशा उनके परिवार के साथ खड़ी हैl कार्यक्रम में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सदर अनुमंडल अध्यक्ष शेरसिंह बिरुआ, सदस्य शंकर सिदु, अविनाश गोप, आजाद सवैयां, चंद्रमोहन सवैयां, छोटा सवैयां, सोमा सवैयां, रानी सवैयां, रीना सवैयां, सरस्वती सवैयां, सबिता सवैयां समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थेl

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!