
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर /मनोहरपुर : राजस्व ग्राम-टीमरा में गुलिया चेरोवा की अध्यक्षता में सारंडा के 6 पंचायत में विगत 10 वर्षों से बंद आवास योजना को पुन:आरम्भ करने, जन वितरण दुकान से निर्धारित युनिट से कम अनाज देने एवं अन्य जन समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक की गई. बैठक में बतौर अतिथि “आस”संयोजक सुशील बारला ने कहा कि सारंडा के लोगों को आवास योजना से वंचित करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए जोरदार आन्दोलन होगा. (नीचे भी पढ़े)

इसकी शुरूआत 31.10.22 को मनोहरपुर प्रखण्ड मुख्यालय से धऱना प्रदर्शन किया जाएगा. सारंडा में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. शिक्षक विद्यालय में समय से नहीं पहुंचते हैं और तीन बजे से पहले विद्यालय बन्द कर देते हैं. इसकी जानकारी दो दिवसीया सारंडा दौरा में मिला है. संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी नहीं किया जाता है. व्यवस्था को ठीक करने के लिए हमें ग्राम-सभा को मजबुत करना होगा. बैठक को जेना पूर्ति, समीर पूर्ति, जीवन पूर्ति, बालेमा पूर्ति, सोनाली चेरोवा, मुक्ता चेरोवा ने भी सम्बोधित किया. बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.