spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

west singhbhum sports – जिला स्तरीय फुटबॉल सुपर लीग का समापन, बालक वर्ग में चाईबासा व बालिका वर्ग में चक्रधरपुर विजेता

राशिफल

रामगोपाल जेना/चाईबासा:टाटा कोल्हान फुटबॉल सुपर लीग पश्चिमी सिंहभूम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग में चाईबासा व बालिका वर्ग में चक्रधरपुर बना विजेता.टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में खेंले गये मैच में बालक वर्ग अंडर 15 में चाईबासा ने टोंटो प्रखण्ड को 3 -1 से हराकर विजेता बना. दूसरे मैच में चक्रधरपुर महिला फुटबॉल टीम ने खूंटपानी प्रखण्ड को हराकर खिताब जीता. बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के लीग संचालन समिति के अर्जुन बानरा व कुलचंद्र कुजूर ने विजेता उपविजेता व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गोलकीपर, बेस्ट स्कोरर,बेस्ट डिफेंडर,खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया.(नीचे भी पढ़े)

अर्जुन बानरा ने टाटा स्टील फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभा को उचित मंच देने का प्रयास काफी सराहनीय है .ऐसा ही टाटा स्टील फाउंडेशन सामाजिक कार्य शिक्षा,रोजगार, कला संस्कृति ,खेल को बढ़ावा देने में हमेशा आगे रहा है ,उम्मीद है सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में सीएसआर के तहत स्टेडियम का उत्थान विकास करेंगें. फाइनल समापन समारोह में टाटा स्टील फाउंडेशन के मेघलाल महतो, कारु मुर्मू, मानकी कुदादा, जितेन्द्र जीतु बारी, कुलचंद्र कुजूर , दिलीप बराह, संदीप सिंकू, रंजीत सवैंया,सुबोध खंडाइत, हरीश बारी, अखिलेश होनहागा, कश्मीर कंडेयांग, रिंकी कुजूर, बबलू तियू,उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!