spot_img

West-Singhbhum-SR-Rungta-Birth-Anniversary : लायंस क्लब ने स्वर्गीय सीताराम रुंगटा की जयंती पर ग्रामीणों के बीच किया गया कंबल व स्वेटर का वितरण

राशिफल

चाईबासा : मझगांव प्रखंड के तारतेरिया पंचायत में लायंस क्लब ने स्व सीताराम जी रुंगटा की 101वीं जयंती मनायी. हर वर्ष की भांति इस साल भी मझगांव प्रखंड के तारतरिया पंचायत में लायंस क्लब चाईबासा द्वारा एसआर रूंगटा ग्रुप द्वारा प्रायोजित 1000 कंबल व स्वेटर का वितरण 8 गांव के जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के रवि भूत, मुकेश मोदी, आनंद नरेड़ी, आनंद, गिरधारी पारीक, सतीश करनानी, प्रमोद खेतान, संदीप अग्रवाल समेत अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही. इस आयोजन को सफल बनाने में समाज सेविका बासमती बिरवा का भी सहयोग काफी सराहनीय रहा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!