
चाईबासा: चाईबासा उपायुक्त सभागार में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमे जिले में आगामी दुर्गा पूजा व धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों को खोले जाने व दुगार् पूजा के आयोजन संबंधित सरकारी की ओर जारी दिशा निर्देशों का क्षेत्र में सख्ती से अनुपालन कराया जाए. किसी भी व्यक्ति द्वारा सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा ने पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कुछ ऐसे संवेदनशील स्थान यथा धार्मिक स्थल, पूजा पंडाल जहां पुलिस बल तैनात किए जाने की आवश्यकता है. वैसे स्थानों को भी चिन्हित करते हुए आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती भी किया जाए एवं ऐसी सभी संवेदनशील स्थानों पर सतत् निगरानी भी रखी जाएगी. ताकि आगामी दिनों में जो भी पर्व त्योहार एवं धार्मिक स्थलों में पूजा पाठ से संबंधित आयोजन है वह सभी आयोजन जिले में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. बैठक में डीसी,अरवा राजकमल, एसपी अजय लिंडा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य मौजूद थे.
उपायुक्त ने कहा कि सरकार के द्वारा दुर्गा पूजा करने की अनुमति दी गई है परंतु सभी जिलावासी दुर्गा पूजा अपने घरों पर ही मनाएं अन्यथा किसी मंदिर पर मनाए. पूर्व की भांति दुर्गा पूजा पंडाल में इस बार आम नागरिक पूजा नहीं कर सकते हैं, उस पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा. दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा किया जाएगा परंतु पंडाल में किसी भी प्रकार का साज- सज्जा, आकर्षक पंडाल, लाइटिंग, साउंड आकर्षक मूर्ति, प्रसाद का वितरण, तथा आम लोग पंडाल की मूर्ति नहीं देख सकते हैं. सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके, अभी राज्य में संक्रमण की स्थिति बेहद कम है, और लॉकडाउन में भी छूट दे दी गई है तो इस परिस्थिति में अगर लोग गलत तरीके से पूजा पंडाल में प्रवेश करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे तो कोरोना संक्रमण बढ़ने की अधिक संभावना है.आम नागरिक के लिए पूजा पंडाल में जाकर पूजा करना प्रतिबंधित है, साथ ही साथ पूजा समिति किसी भी प्रकार से पब्लिक को पंडाल की ओर आकर्षित नहीं कर सकती हैं, तथा पंपलेट बैनर के माध्यम से लोगों को सूचित करें कि पंडाल में आम नागरिकों का प्रवेश वर्जित है.