अन्नी अमृता / जमशेदपुर : पश्चिम सिहभूम के मनोहरपुर थाना के पुरनापानी गांव के पहले से अनाथ दो नाबालिगों की अभिभावक समान बड़ी बहन द्वारा आत्महत्या करने के बाद पूरी तरह अनाथ होने की खबर शार्प भारत में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी.चाईबासा के नेहा निषाद ने सबसे पहले ट्वीट के माध्यम से मामले को उजागर किया था जिसकी खबर शार्प भारत में छपने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने ट्वीटर पर इस खबर का संज्ञान लेकर प्रशासन को दोनों नाबालिग किशोरों की मदद के निर्देश दिए.इसके बाद पं सिंहभूम के डीसी के निर्देश पर संबंधित विभागीय अधिकारियों ने दोनों नाबालिगों का संचालित राशन कार्ड में नाम सम्मिलित कर लिया .उसके अलावा अन्य मदद भी जारी है.डीसी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ये जानकारी साझा की. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि पुरनापानी गांव के अभिषेक हेंब्रम(17), आशीष हेंब्रम(14) और लिंडिया हेंब्रम(22) बचपन से ही अनाथ थे.बड़ी बहन लिंडिया कपड़े के दुकान में काम करके दोनों छोटे भाईयों को पढ़ा रही थी.इसी बीच वह बीमार पड़ी और अस्पताल में भर्ती हुई.अस्पताल से घर आने के बाद आर्थिक दिक्कतों को लेकर परेशान रहने लगी और पिछले गुरूवार को उसने आत्महत्या कर ली.इस घटना से पहले से अनाथ दोनों नाबालिगों के सिर से बहन का भी साया चला गया जिससे उनके सामने भरण पोषण की समस्या आ खड़ी हुई थी.