चाईबासा. आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा एवं आदिवासी “हो” समाज महासभा के संयुक्त पहल पर सरायकेला-आदित्यपुर मेन रोड स्थित नीलमोहनपुर गांव में समाज के युवाओं के बीच जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व विष्णु बानरा एवं कोल बोदरा ने किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से आगामी जनगणना प्रपत्र पर सरना धर्म की कॉलम की प्रस्तावना संबंधी लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही साथ सरायकेला-खरसांवा जिला क्षेत्र में संपूर्ण प्रखण्ड क्षेत्रों में महासभा एवं युवा महासभा के कमिटियों की पुनर्गठन संबंधी प्रखण्डवार प्रभार सौंपा गया और ग्राम पंचायतों में सामाजिक व धार्मिक एकरूपता लाने के लिये कार्यक्रम चलाये जाने की जानकारी दी.
वैश्विक महामारी लॉक डाउन समाप्ति के साथ ही समाजहित में होनेवाली महासभा केन्द्रीय समिति के महाधिवेशन में गांव-गांव से प्रतिनिधि बनकर कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की गई. इस अवसर पर युवा महासभा केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बबलु सुन्डी, पश्चिमी सिंहभुम जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम, विष्णु उर्फ मन्नुा बानरा, कोल झारखण्ड बोदरा, घनश्याम सोय, डुबराय हेम्ब्रम, देवचरण बानरा, राहुल सोय, बिरसा बानसिंह, सिकंदर बानसिंह, प्रदीप बानसिंह, संजय सुरेन, सुरसिंह बानरा, रामचंद्र सामड, शंकर सिदु, छोटू बिरूवा, कमलेश बिरूवा आदि लोग मौजूद थे.