
चाईबासा: झामुमो सदर प्रखंड संयोजक मंडली के आह्वान पर बुधवार को तुईवीर में तीन पंचायत के झामुमो कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक में झामुमो केंद्रीय महासचिव सह विधायक दीपक बिरुवा, केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी भी मौजूद रहे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना काल में सभी कामकाज ठप था. इसके बाद भी झामुमो कार्यकर्ता सक्रिय थे. इस बाबत सभी पंचायत कमेटी को यथावत रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में विधायक दीपक बिरुवा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के टिप्स दिए. वहीं आम जनता के साथ समन्वय बनाए रखने की सलाह दी. ताकि आमजन का रूझान भी पार्टी के साथ बना रहे. विधायक ने कार्यकर्ताओं को पंचायत में भी नये सदस्य बनाने के लिए अभियान चलाने पर बल दिया. बैठक का संचालन नारायण देवगम और सुमी पूर्ति तथा धन्यवाद ज्ञापन उदय बिरुली ने किया. बैठक में तुइबीर पंचायत अध्यक्ष बागुन सवैंया, सचिव जगदीश गोप, कुरसी पंचायत अध्यक्ष सिद्धेश्वर देवगम, सचिव सिदिउ बानरा, हरिला पंचायत अध्यक्ष लेबोर सिंह आल्डा, सचिव तुराम सवैंया के अलावा मैकलिन देवगम, मानकी देवगम, लखिंद्र महाराणा समेत महिला समूह भी उपस्थित थीं.