रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के सिलफोड़ी ग्राम पंचायत में 25केवीए के ट्रांसफॉर्मर का रविवार को विधिवत उद्घाटन हुआ. दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सह झामुमो नेता सन्नी उरॉंव ने नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए सन्नी उरांव ने कहा कि वर्तमान समय में बिजली जीवन की मूल जरूरत बन गई है. उन्होंने ग्रामीणों से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि बिजली की समास्याओं से हमें अवगत करायें हम उनके समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे. मौके पर सिलफोड़ी पंचायत की मुखिया मेलानी बोदरा, 20 सूत्री अध्यक्ष दोड़ाय जोंको, झामुमो जिला संयुक्त सचिव प्रदीप महतो, पवित्र दे आदि लोग उपस्थित थे.