west singhbhum – तिरिलबसा गांव में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन, कोल्हान गुइरा को हराकर बीके ब्रदर्स बना विजेता

राशिफल

रामगोपाल जेना/चाईबासा: चाईबासा सदर प्रखंड डोमोरडिया पंचायत अंतर्गत तिरिलबसा गांव में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड पुनरुत्थान अभियान के संयोजक सन्नी सिंकु मौजूद थे. श्री सिंकु ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार 2020 में पोटो हो खेल परियोजना की घोषणा की थी. साथ ही साथ सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के अंदर झारखंड के 5000 पंचायतों में पोटो हो खेल मैदान का निर्माण की भी घोषणा की थी. आज 2 साल गुजरने को हैं इस तरह का खेल मैदान जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहा है. सरकार इस योजना की समुचित निगरानी सुनिश्चित करे. साथ ही श्री सिंकु ने खिलाड़ियों को कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है अपितु खेल से चरित्र निर्माण भी होता है और नौकरी में भी अवसर प्रदान करता है. खिलाड़ियों को इस भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. सरकार को ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इस पंचायत से पूर्व में भी बहुत सारे खिलाड़ी जिला एवं राज्य स्तर के खिलाड़ी रहे हैं. (नीचे भी पढ़े)

अगर ग्रामीण स्तर पर पोटो हो खेल परियोजना के अंतर्गत उचित अवसर मिलेगा तो बहुत सारे प्रतिभावान खिलाड़ी उभरकर जिला,राज्य एवं राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे. उपरोक्त फुटबॉल प्रतियोगिता में बीके ब्रदर्स ने बेस्ट कोल्हान गुईरा को हराकर प्रथम स्थान अपने नाम दर्ज किया. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण मुंडा कमेंद्र देवगम, कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र देवगम, उपाध्यक्ष बिरसा देवगम, सचिव सुरेश कुदादा, वार्ड सदस्य लखींद्र देवगम, डोब्रो देवगम, सोनू कुदादा, मनोज देवगम, रेवती रमन देवगम, राज केसरी, जगदीश चंद्र देवगम, अशोक गोप, दिनेश देवगम, कृष्ण चंद्र देवगम, अजय हेंब्रम, झारखंड पुनरुत्थान अभियान के मनोहरपुर प्रखंड संयोजक महेंद्र जामुदा, संयोजक अमृत माझी एवं भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!