
चाईबासा: चाईबासा सदर थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास नशे में धूत एक बीएसएनएल कर्मचारी की कार अनियंत्रित होकर बीच शहर होते हुए गाड़ी खाना में एक साइकिल सवार व स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला व युवक घायल हो गया.स्थानीय लोगों ने उनका प्राथमिक उपचार कराया. हलांकि इस हादसे में कई लोग बाल बाल बच गये. वहीं चाईबासा एसडीपीओ अमर पाण्डेय को घटना की सूचना मिलते त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसएनएल कर्मी को गिरफ्तार कर लिया और दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर मामले को शांत कराया. विदित हो की चाईबासा बीएसएनल कर्मी के नशे में कार चलाने के कारण आज सुबह-सुबह कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई, भगवान का शुक्र था कि लोग बाल-बाल बच गए, हालांकि एक महिला व युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएसएनल कर्मी की हरकत से आक्रोशित लोगों ने नशे में कार चालक को पकड़ कर धुनाई शुरू कर दी, तभी पुलिस मौके पर पहुंच कर बीएसएनल कर्मी को भीड़ से बचाया, बीएसएनल कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के बारे में बताया गया कि बीएसएनल कर्मी तिग्गा शराब के नशे में कार ड्राइव करते हुए भीड़-भीड़ वाले इलाके गाड़ीखाना में पहुंच गया, जिसने एक साईकिल सवार,स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारी, फिर एक खड़ी कार में टक्कर मारी ,जो नाली में गिर गया. बीएसएनल के इस तरह कार चलाने से भगदड़ मच गया, लोग-इधर जान बचाने के लिए भागने लगे, किसी तरह लोगों ने बीएसएनल कर्मी की कार को रुकवाया, फिर धुनाई शुरू कर दी, इसी बीच मौके पर बस स्टैंड पर खड़ी पुलिस पेट्रोलिंग वाहन पहुंच गई, बाद में सदर डीएसपी अमर पांडेय पहुंचे और भीड़ को शांत कराया. बीएसएनल कर्मी की कार से शराब की बोतलें बरामद की गई.