west singhbhum- 60: 40 अनुपात में नियोजन नीति को लेकर विरोध के स्वर, महेंद्र जामुदा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय

राशिफल

रामगोपाल जेना/चाईबासा: आदिवासी हो समाज महासभा क्लब भवन हरिगुटू में महेंद्र जामुदा की अध्यक्षता में 60- 40 अनुपात में नियोजन नीति को लेकर विरोध करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें चाईबासा के इर्द-गिर्द जितने भी मेंस ,हॉस्टल, इंस्टीट्यूट के छात्र शामिल हुए. इस बैठक में छात्रों ने कहा आने वाले समय में अगर हम सभी छात्र एकजुट नहीं हुए तो हमारा अस्तित्व खत्म हो जाएगा और बाहरी लोग यहां के रोजगार पर भर जाएंगे. इसलिए सभी को एकजुट होकर इस नियोजन नीति का विरोध करना चाहिए. (नीचे भी पढ़े)

इसमें सबों की सहमति से चाईबासा में विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जुलूस निकाला जाएगा और मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीओ के माध्यम से दिया जाएगा. जिसमें तमाम कोल्हान के छात्र-छात्राएं उपस्थित होंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से सिरजोन हाईबुरु, रेयांस सामड, दुलुराम कुंकल, अशोक मुंडरी, संदीप बिरूवा, श्रीकांत महतो, अभय महतो, शिशिर बिरूवा, राहुल बिरूवा, प्रद्युमन महतो, सेलाय सुंडी, मनित लाल कोंदांगकेल अन्य साथी उपस्थित रहे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!