
शार्प भारत डेस्क : मंगलवार की दोपहर करीब 12. 30 बजे के बाद सोशल मीडिया का मैसेजिंग ऐप की सर्विसेज बंद हो गयी थी. इससे भारत के 48 करोड़ यूजर्स करीब डेढ़ घंटे तक परेशान रहे. वहीं मेटा कंपनी ने व्हाट्सएप में मैसेजिंग ऐप की सर्विसेज बंद होने पर बयान जारी किया है. मेटा कंपनी के प्रवक्ता ने बताया है कि गड़बड़ी की शिकायत मिली है. उसे दुरुस्त किया जा रहा है. जल्द ही सेवाएं बहाल की जा रही है. वहीं किन कारणों से व्हाट्सएप बंद हुआ था इसका पता लगाया जा रहा है. भारत के यूजर्स को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजने में काफी दिक्कतें आ रही थी. वहीं दूसरी ओर यूजर्स ने बताया कि जब व्हाट्सएप का सर्वर डाउन करीब 12.30 बजे के बाद हुआ. इसके बाद लगातार यूजर्स का मैसेज ट्वीट पर आने लगा. जिसके बाद व्हाट्सएप करीब डेढ़ घंटे के लिए पूरी तहत से बंद हो गया. उस दौरान यूजर्स ना ही पोस्ट को व्हाट्सएप में ना तो मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही मैसेज रिसीव कर पा रहे थे. वहीं दूसरी ओर उस दौरान व्हाट्सएप का लिंक भी नहीं आ रहा था. वही यह भी आशंका जतायी जा रही थी कि व्हाट्सएप को हैक कर लिया गया है. गौरतलब है कि व्याट्एप एक मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप है. जिससे यूजर्स देशभर में अपनी जानकारी साझा करते है.
