खबरWorld-Environment-Day-टाटा स्टील ने चाईबासा में किया पर्यावरण जागरूकता सत्र व नुक्कड़ नाटक...
spot_img

World-Environment-Day-टाटा स्टील ने चाईबासा में किया पर्यावरण जागरूकता सत्र व नुक्कड़ नाटक का आयोजन

राशिफल

चाईबासा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टाटा स्टील नोवामुंडी आयरन माइन के सदस्यों द्वारा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर के सहयोग से शुक्रवार को चाईबासा में पर्यावरण जागरूकता सत्र व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा) चाईबासा चैप्टर द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व अध्यक्ष कैसर परवेज, इप्टा चाईबासा और उपाध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन ने किया. प्रदर्शन चाईबासा के 4 प्रमुख जगहों में बस स्टैंड, शाहिद पार्क, जुबली झील और कोर्ट रोड में वॉच टॉवर के पास पर आयोजित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

यह आयोजन इस वर्ष की विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम ‘केवल एक पृथ्वी’ पर आधारित था और नुक्कड़ नाटक विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों जैसे कि वनों की कटाई, एकल-उपयोग प्लास्टिक, वाहन के हॉर्न के कारण ध्वनि प्रदूषण तथा खराब अपशिष्ट प्रबंधन पर केंद्रित रहे. कार्यक्रम में आसपास के 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर सत्य प्रकाश, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी, जमशेदपुर के जेएसपीसीबी क्षेत्रीय कार्यालय, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, सीनियर मैनेजर इन्वॉयरन्मेंट, टाटा स्टील और मुकेश कुमार प्रसाद, टाटा स्टील नोवामुंडी के सीनियर मैनेजर इन्वॉयरन्मेंट और जेएसपीसीबी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!