जमशेदपुर : जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह में चल रहे समर कैम्प के समापन पर विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. समर कैम्प में बच्चों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया वही पढ़ाई से अलग उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. बच्चों ने फेस पेंटिंग ,फैंसी ड्रेस साइंस एग्जीबिशन , बेस्ट यूज ऑफ वेस्ट, डांस, गेम्स- स्टोन मार्बल, बैलून रेस, फ्रॉग रेस, खो-खो समेत अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.(नीचे भी पढ़े)

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि आर जे वेलफेयर सोसायटी की चेयरपर्सन पूनम झा, विद्यालय के सचिव रमन झा, उप प्राचार्या अंकिता तिवारी, अंकिता राय, आकांक्षा दुबे, अलका कुमारी, आशा कुमारी, अमृता शर्मा, कमल कांत शर्मा, रेखा शर्मा, सुमन कुमारी, स्नेहा कुमारी, शीतल कुमारी, मेघा खातुन, प्रियंका कुमारी, काजल कुमारी, निवेदिता, श्वेता शर्मा, हिमांशु भारद्वाज, अजली कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.