बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बड़शोल थाना क्षेत्र के जामबनी निवासी रबिन मुंडा (42) की हत्या अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है. गांव में हत्या होने की सूचना पाकर बड़शोल थाना प्रभारी ज्योति लाल राजबाड घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है. पुलिस ने घटना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात 10 बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने रबिन मुंडा को घर से बुलाकर ले गया था, सुबह में रबिन मुंडा की शव उसके घर से कुछ दूरी पर पाया गया है. पुलिस ग्रामीणों के बयान के आधार पर गांव के ही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शव के चेहरे पर और गर्दन पर चोट के निशान है, आशंका है कि चेहरा और गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गई है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक यह खुलासा नही हुआ है कि रबिन मुंडा को किसने और क्यों हत्या की है.
jamshedpur- rural- murder- बड़शोल में युवक की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने एक को उठाया, कर रही पूछताछ
[metaslider id=15963 cssclass=””]