कोल्हान के दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, चाईबासा में कहा-झारखंड को कांग्रेसियों ने क्षेत्रीय पार्टियों के साथ लूटा, अब लूटने नहीं देना झारखंडवासियों

राशिफल

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में बूथ सह शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन का उदघाटन करते भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य.

चाईबासा : भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा शुक्रवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चाईबासा दौरे पर पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. यहां आयोजित पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्‌डा ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसमें एक सामान्य कार्यकर्ता भी अच्छे पद पर जा सकता है. इसका उदाहरण हैं, लक्ष्मण गिलुआ, जो एक सामान्य कार्यकर्ता से प्रदेश अध्यक्ष पद तक पहुंचे हैं. पार्टी द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 60 दिनों में 17 करोड़ लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इस तरह भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक लाख 5 हजार 23 कार्यकर्ता अपना सारा कामकाज छोड़ कर अभियान में जुटे रहे. कश्मीर पर चर्चा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने से अब वहां की जनजातियों को लाभ पहुंचा है.

सभा के दौरान झारखड के मंत्री सरयू राय के साथ जेपी नड्डा ने गर्मजोशी से की मुलाकात.

उनके विकास के लिए सरकार की योजनाएं हैं. धारा 370 हटने से भारत की जनता तो खुश है ही, इसके अलावा कश्मीर व लद्दाख के लोग भी खुश हैं. अमित शाह की रणनीति काम आयी. ऐसी रणनीति बनी कि विपक्ष धाराशायी हो गया. अब कोशिश रहेगी कि वहां के आदिवासियों को लाभ पहुंचे. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वंशवाद की राजनीति करती है. मां बेटे की सरकार ने पूरे देश में लूट-खसोट किया है. झारखंड को भी कांग्रेस ने सबसे अधिक लूटा है. इसका कोई विकास का एजेंडा नहीं है. अत: आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी हाल में 65 प्लस लाना है. उन्होंने इसका संकल्प भी दिलाया. इससे पूर्व उनके मंच पर चढ़ते ही कार्यक्रम स्थल पर जय श्रीराम व भारत माता का जयकारा गूंजा.

चाईबासा आने के पहले रांची में मीटिंग करते जेपी नड्डा.

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा, झारखंड के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, राज्य के मंत्री सरयू राय, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक साधुचरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, सांसद विद्युत वरण महतो, आदित्यपुर नगर निगम के मेयर बिनोद श्रीवास्तव, भाजपा नेता मनोज सिंह, रामबाबू तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. श्री नड्डा कोल्हान के दौरे पर है. वे चाईबासा के कार्यक्रम के बाद सरायकेला और जमशेदपुर में भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

पश्चिमी सिंहभूम जिले में चल रही सभा का दृश्य.

जनजातियों के लिए कई योजनाएं आनेवाली हैं : अर्जुन मुंडा
केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने लद्दाख दौरे के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वहां के आदिवासियों का विकास नहीं हुआ है. धारा 370 हटने के बाद वहां का विकास होगा. वहां के आदिवासियों का विकास होगा. स्थानीय राजनीति पर उन्होंने कहा कि सिंहभूम संसदीय सीट पर भले ही गीता कोड़ा ने जीत हासिल की है, लेकिन वह यहां की बातें संसद में रख नहीं सकतीं. श्री मुंडा ने कहा कि हर मंडल में एकलव्य विद्यालय खुलेगा. जनजातियों के लिए कई योजनाएं आनेवाली हैं. उन्होंने आगामी विस चुनाव में 65 प्लस के लक्ष्य को पूरा करने की बात भी कही.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!