झारखंड विधानसभा चुनाव-2019चाईबासा के अमला टोला में खुला भाजपा का चुनावी केंद्रीय कार्यालय
spot_img

चाईबासा के अमला टोला में खुला भाजपा का चुनावी केंद्रीय कार्यालय

राशिफल

Chaibasa : आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चाईबासा के अमला टोला में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय खुला. चाईबासा स्थित अमला टोला में टीवीएस शोरूम के ऊपर तल्ले में प्रत्याशी ज्योति भ्रमर तुबिद ने फीता काटकर तथा पुष्प वर्षा व भाजपा जिंदाबाद के नारे के बीच कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष मनीष राम ने कहा इस बार विपक्षियों की जमानत जब्त होगी. सभी कार्यकर्ता सरकार द्वारा पिछले पांच साल में किये गए कार्यों को लेकर हर घर जायें. भाजपा प्रत्याशी जेबी तुबिद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में काफी परिवर्तन हुआ है. बेहतर प्रबंधन और कार्यकर्ताओं द्वारा एक-एक व्यक्ति के सम्पर्क से भाजपा सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. पिछली बार पांचो सीट हारे थे, लेकिन अब समय आ गया उससे सबक लेकर इस बार पांचो सीट जितनी है. हमे संकल्पित होकर काम करना चाहिये. संगठन की ताकत पर ही प्रत्याशी जीतता है. विकास विरोधी, देश तोड़ने वाली ताकतों को हराना है. धारा 370 जैसे कई कार्य हमारी सरकार ने किये हैं, जिस पर हम सभी कार्यकर्ताओ को गर्व है.

जिला प्रभारी राम बाबू तिवारी ने कहा हमें घर-घर सम्पर्क करना है और इसका सारा दारोमदार कार्यकर्ताओं पर है. पार्टी ने इस विधानसभा से एक ईमानदार पदाधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. हम सब का लक्ष्य हर बूथ जीतना है. सभी कार्यकर्ता खुद को जेबी तुबिद समझ कर चुनाव में कूद जायें. उद्घाटन समारोह में संजू पांडेय, पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम, निकन्जो पटनायक, विरंची नारायण, गीता बलमुचू, दिनेश यादव, सन्नी पासवान, रंजन प्रसाद, रामजी तिवारी, प्रताप कटियार, संजय पति, पवन शर्मा, चंद्र मोहन तियु, ब्राजील सुंडी, बाबू राम लागुरी, आसमान सुंडी, चुगरा सुंडी, शिव बजाज, देवानन्द कुमार, नारायण पड़िया, पंकज खिरवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री बिपिन चंद्र लागुरी व धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष विकाश शर्मा ने किया. उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी दिनेश यादव ने दी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading