झारखंड विधानसभा चुनाव-2019jamshedpur-east-hot-seat-जमशेदपुर पूर्वी में मतदान के अंतिम एक घंटे में सड़कों पर दौड़ने...
spot_img

jamshedpur-east-hot-seat-जमशेदपुर पूर्वी में मतदान के अंतिम एक घंटे में सड़कों पर दौड़ने लगी इवीएम, प्रशासन पर उठे सवाल, कई जगहों पर चल रहा हंगामा, टेल्को चिन्मया के बाद टेल्को शिशु केंद्र, लिटिल फलावर स्कूल,-video- बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती, गोलमुरी केबुल टाउन, साकची गुरुद्वारा बस्ती में चल रहा हंगामा, मौके पर पहुंचे डीसी-एसएसपी-video-सबने पूछा सवाल, जब कंफ्यूजन है तो जमशेदपुर पूर्वी में ही ऐसा क्यों और जगह क्यों नहीं हुई ऐसा कंफ्यूजन

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के अति संवेदनशील सीट पर शाम करीब चार बजते ही कई स्थानों में इवीएम मशीनें सड़कों पर दौड़ने लगी. इसको लेकर जिला प्रशासन पर ही सवाल उठाते हुए पूर्व मंत्री सरयू राय के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. इसके तहत टेल्को स्थित चिन्मया विद्यालय स्कूल में हंगामा हुआ था, जहां मजिस्ट्रेट ने कंफ्यूजन बताते हुए मामले को शांत किया, लेकिन और जगहों पर हंगामा होता रहा. शाम करीब साढ़े चार बजे बर्मामाइंस स्थित इस्टी प्लांट बस्ती, गोलमुरी केबुल टाउन और साकची गुरुद्वारा स्कूल में हंगामा होने लगा. हर जगह गाड़ियों में इवीएम देखा गया और कई इवीएम को बिना किसी शिकायत के ही मतदान केंद्रों में ले जाते देखा गया. इसको लेकर लोगों आपत्ति जतायी.

खास तौर पर बूथ संख्या 239, 240, 241, 242 में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पैदल ही पुलिसवालों द्वारा इवीएम लेकर केबुल बस्ती के बूथ में गये. इसी तरह गोलमुरी इस्ट प्लांट बस्ती में बूथ संख्या 245 और 246 में भी इसी तरह की शिकायतें मिली. मामले की जानकारी तत्काल साकची गुरुद्वारा स्कूल में भी मिली, जहां इवीएम को स्थानीय लोगों ने ही पकड़ लिया.

इस दौरान लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. देर शाम तक माहौल को संभाला नहीं जा सका था और मौके पर डीसी और एसएसपी समेत अन्य लोग पहुंचे है और मामले को शांत कराने की कोशिश की जा रही है. लोगों ने जिला प्रशासन को कहा कि अगर कंफ्यूजन है तो सिर्फ जमशेदपुर पूर्वी में ही ऐसी स्थिति क्यों आयी, क्यों नहीं जमशेदपुर पश्चिम या जुगसलाई या पोटका या घाटशिला या बहरागोड़ा में ऐसी स्थिति आयी.

गौरतलब है कि जमशेदपुर पूर्वी से मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद भाजपा के प्रत्याशी है जबकि उनके खिलाफ पूर्व मंत्री सरयू राय चुनाव लड़ रहे है, जिस कारण यह सीट हॉट हो गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading