झारखंड विधानसभा चुनाव-2019jharkhand-election-2019-3rd phase-poll-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को होगा मतदान, मतदानकर्मियों को किया...
spot_img

jharkhand-election-2019-3rd phase-poll-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को होगा मतदान, मतदानकर्मियों को किया गया रवाना, जानिये ईंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की रुपरेखा

राशिफल

सरायकेला : झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए गुरुवार को तीसरे चरण का मतदान होना है. इधर सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ विधानसभा सीट पर कल तीसरे चरण के लिए मतदान होना है. उधर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. वही आज ईचागढ़ विधानसभा सीट के सभी 337 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया. वैसे 137 बूथों के मतदान कर्मी कल ही रवाना किए जा चुके हैं. आज 180 मतदान केंद्रों के कर्मियों को रवाना किया गया. वहीं जिले के उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की. जबकि जिले के एसपी एस कार्तिक ने भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा जिला पुलिस और प्रशासन भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की, ताकि एक बेहतर सरकार का गठन हो सके. वहीं चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, ताकि सभी दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें गौरतलब है कि बीते 7 दिसंबर को संपन्न हुए दूसरे चरण के मतदान में सरायकेला और खरसावां विधानसभा सीटों पर लगभग 87 फ़ीसदी दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जो एक रिकॉर्ड है.

ईंचागढ़ विधानसभा एक नजर में :
सभी मतदाताओं की संख्या – 250451
महिला मतदाता- 121472
पुरुष मतदाता- 128976
अन्य मतदाता – 03
महिला मतदान केंद्र 1-मतदान केंद्र संख्या 206, उच्च विद्यालय चांडिल, पूर्वी भाग

आदर्श मतदान केंद्र-3, मतदान केंद्र संख्या 26- उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुकड़ू , पूर्वी भाग, मतदान केंद्र संख्या 106, मध्य विद्यालय गोरांगकोचा, दक्षिणी भाग, मतदान केंद्र संख्या 169-उच्च विद्यालय रघुनाथपुर?, दक्षिणी भाग

झारखंड के ईचागढ़(50) विधानसभा क्षेत्र से कूल 31 प्रत्याशीयों ने किया नामांकन

  1. विनोद राय-झाविमो
    2.सबिता महतो-झामुमो
    3.अरविंद कुमार सिंह-निर्दलीय
    4.साधु चरण महतो-भाजपा
    5.हरेलाल महतो-आजसू
    6.कियाम हुसैन-निर्दलीय
    7.अंबुज कुमार-नागरिक अधिकार पार्टी
    8.धनेश्वर महतो-बसपा
    9.व्यासदेव महतो-आमरा बंगाली पार्टी
    10.नेपाल किस्कु-एसयुसीआई कम्युनिष्ट पार्टी
    11.आंनद गोप-निर्दलीय
    12.नारायण गोप,निर्दलीय
    13.जगदीश महतो-निर्दलीय
    14.असिम कुमार-निर्दलीय
    15.बनु सिंह सरदार.-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया
    16.लेखनाथ निशाद-निर्दलीय
    17.प्रवेश कुमार-निर्दलीय
    18.शैलेस कुमार सिंह-निर्दलीय
    19.शेख अकरूद्दीन-झारखंड पार्टी नरेन
    20.बिजय महतो-लोजपा
    21.गुरुपद महतो-निर्दलीय
    22.शैलेन्द्र महतो-जदयु
    23.प्रमोद कुमार सिंह-निर्दलीय
    24.बिष्णु कालिन्दी-निर्दलीय
    25.समर कुमार-निर्दलीय
    26.अग्नी बर्धन सिंह-शिव सेना
  2. रंजीत महतो-आॅल इंडिया फारर्वाड ब्लाॅक
  3. निर्मल महतो-निर्दलीय,
  4. डोमन चन्द्र माझी-निर्दलीय
  5. जितेन्द्र ठाकुर- निर्दलीय
  6. संतोष कुमार- भारतीय आजाद सेना

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading