झारखंड विधानसभा चुनाव-2019jharkhand-election-2019-झारखंड में पहले चरण का चुनाव कल, 13 सीट पर 189 उम्मीदवार...
spot_img

jharkhand-election-2019-झारखंड में पहले चरण का चुनाव कल, 13 सीट पर 189 उम्मीदवार मैदान में, कई दिग्गजों की सांसें अटकी

राशिफल

रांची : झारखंड में पहले चरण का चुनाव 30 नवंबर को होने जा रहा है. इस चुनाव को लेकर प्रचार थम गया. कुल 13 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए चुनाव प्रचार गुरुवार को थम गया. 13 विधानसभा सीट में कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिसमें 15 महिला उम्मीदवार है. सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक 30 नवंबर को मतदान होना है. हालांकि, रिजल्ट एक साथ 23 दिसंबर को ही आना है. इस चुनाव में भाजपा के बागी हो चुके वैद्यनाथ राम, राधाकृष्ण किशोर, अनंत प्रताप देव शामिल है. गुरुवार को चतरा, गुमला, बिशुनपुर, मनिका, लोहरदगा, पांकी, लातेहार, विश्रामपुर, डालटनगंज, हुसैनाबाद, भावनाथपुर, गढ़वा और छतरपुर की सीट है पर चुनाव प्रचार थम गया. इस चुनाव में विश्रामपुर से वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी एक बार फिर से भाजपा के प्रत्याशी है जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को लोहरदगा सीट पर चुनाव मैदान में उतारा गया है. विश्रामपुर से कांग्रेस के चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे जबकि पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम लातेहार से, कांग्रेस के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी डालटेनगंज से, छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर, भावनाथपुर से पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, हुसैनाबाद से कमलेश सिंह, छत्तरपुर से सुधा चौधरी जैसे पूर्व मंत्री के भाग्य का फैसला होना है. इसके अलावा बिशुनपुर से चमरा लिंडा, पांकी से देवेंद्र कुमार सिंह, डालटेनगंज से आलोक कुमार चौरसिया, लोहरदगा से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भाजपा के टिकट से जबकि लातेहार से प्रकाश राम चुनाव मैदान में है, जो सीटिंग एमएलए है. इन 13 सीटों पर कुल 37 लाख 78 हजार 963 मतदाता है, जिसमें पुरुषों की संख्या 19 लाख 79 हजार 991 है जबकि महिलाओं की संख्या 17 लाख 98 हजार 966 है. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 3906 है. भावनाथपुर में कुल 28, गढ़वा में 16, हुसैनाबाद में 19, छतरपुर में 12, विश्रामपुर में 19, डालटनगंज में 15, पांकी में 15, लातेहार में 11, मनिका में 10, लोहरदगा में 11, बिशुनपुर में 12, गुमला में 12 और चतरा में नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. पांच चरणों में झारखंड में चुनाव होना है. 30 नवंबर को पहले चरण का चुनाव है दूसरे चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है. इसके अलावा 12 दिसंबर को तीसरा चरण, 16 दिसंबर को चौथा चरण और आखिरी और पांचवा चरण 20 दिसंबर को होना है जबकि 23 दिसंबर को रिजल्ट जारी होगा. वैसै आपको बता दें कि 2014 के चुनाव में भाजपा के पास कुल 37 सीटें थी और बहुमत की सरकार बन पायी थी. इसमें आजसू के पांच विधायकों का समर्थन था, लेकिन बाद में झारखंड विकास मोरचा के कुल 8 विधायक टूटकर भाजपा में शामिल हो गये थे. वैसे झामुमो के 19 सीटें थी. कांग्रेस के 6 सीट पर विजयी हुई थी.
पहले चरण में 1 लाख 5 हजार 822 नये वोटर, सबसे ज्यादा वोटर भावनाथपुर में
पहले चरण के चुनाव जहां 13 सीटों पर होना है, वहां करीब 1 लाख 5 हजार 822 नये मतदाता है. इसमें 57 हजार 687 पुरुष जबकि 48 हजार 135 महिला मतदाता नये है. गढ़वा में सबसे ज्यादा 17014 नये मतदाता है, जिसमें 9834 पुरुष और 7180 महिलाएं शामिल है. वैसे भावनाथपुर विधानसभा ऐसी सीट है, जहां 13 विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 78 हजार 004 है. इसमें 201992 पुरुष और महिला मतदाता 176012 है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading