Advertisement

जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा सीट में आजसू के किले को झामुमो ने ध्वस्त कर दिया है. झामुमो के मंगल कालिंदी ने विजयी दर्ज की है. मंगल कालिंदी ने आजसू के रामचंद्र सहिस को चुनाव में पराजित कर दिया. भाजपा के मुचीराम बाउरी तृतीय स्थान पर है. मंगल कालिंदी ने करीब 12 हजार से भी अधिक मतों से बढ़त बना ली है और अंतिम चरण की घोषणा सिर्फ बाकि है. इसके बाद से काउंटिंग लगभग बंद है.
Advertisement
Advertisement