
रांची/जमशेदपुर :झारखंड के मंत्री सरयू राय के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव के साथ राँची के आलू – प्याज़ के थोक व्यवसायियों की एक बैठक बुधवार को हुई. इसके पूर्व बुधवार को मंत्री सरयू राय जमशेदपुर के कृषि बाज़ार समिति प्रांगण गये और आलू-प्याज़ के थोक व्यवसायियों के साथ प्याज़ की क़ीमत में अचानक वृद्धि पर चर्चा किया. व्यवसायियों ने बताया कि विभिन्न श्रेणी के प्याज़ की क़ीमतों में अचानक वृद्धि तात्कालिक कारणों से है और सप्ताह-दस दिन के भीतर क़ीमतें नीचे आ जायेंगी. इस बीच राजस्थान, कर्नाटक एवं दक्षिण के अन्य राज्यों से भी प्याज़ की आवक शुरू हो गया है जो प्याज़ के मूल्य नियंत्रण में सहायक होगा. महाराष्ट्र में लगातार तीन दिनों से अचानक बारिश होने के कारण भंडारित प्याज़ में नमी आ जाने से बड़ी मात्रा में प्याज़ ख़राब हो गई है. इसके अलावा कतिपय राज्य सरकारों ने वहाँ पर प्याज़ का भंडारण कर रखा है पर उठाया नहीं है. वह प्याज़ भी सड़कर ख़राब हो गया जो तात्कालिक मूल्यवृद्धि का कारण है. झारखंड की 20 मंडियों में फ़िलहाल 5400 क्विंटल प्याज़ का भंडार है. सबसे ज़्यादा भंडार रांची में 2200 क्विंटल और सबसे कम गढ़वा में 20 क्विंटल प्याज़ का भंडार होने की सूचना राज्य के अधिकृत सूत्रों से मिली है. प्याज़ का थोक भाव डालटेनगंज, लोहरदगा, कोडरमा में 6500 रू प्रति क्विंटल और सबसे कम थोक भाव पाकुड में 3500, गोड्डा में4200’, टिकुलियाँ में 4500 रू प्रति क्विंटल आज रहा है. प्याज़ के थोक और खुदरा भाव में सर्वाधिक अंतर 1500 रू से 18000 रू प्रति क्विंटल झारखंड के करीब 10 ज़िलों में रहा है जिसमें रांची, जमशेदपुर, डालटेनगंज, लोहरदगा, जामताडा, दुमका, गोड्डा आदि शामिल है. थोक और खुदरा भाव में सबसे कम अंतर 5000 रूपये से 8000 रूपये प्रति क्विंटल राज्य के 9 ज़िलों में रहा है, जिनमें धनबाद, गुमला, पाकुड, चतरा, कोडरमा, हज़ारीबाग़ आदि शामिल हैं. प्याज़ की क़ीमतों को नियंत्रित करने के लिये प्रशासन द्वारा कई कदम उठाये जायेंगे जिनमें सुविधा केन्द्रों से सस्ता प्याज़बिकवाना, नाफेड से प्याज़ मँगवाना और अन्य राज्यों से प्याज़ की आपूर्ति तेज करवाना शामिल है. प्याज़ की बढ़ी क़ीमतों के मुद्दे नज़र प्याज़ के थोक और खुदरा भाव में अंतर कम कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा जिसमें राज्य के व्यवसायी भी सहयोग करने के लिये तैयार हैं. राज्य के विभिन्न ज़िलों में यह अंतर न्यूनतम स्तर पर लाने हेतु प्रशासनिक उपाय करने का निर्देश मंत्री सरयू राय ने विभागीय अधिकारियों को दिया है.

झारखंड के विभिन्न ज़िलों में प्याज का मूल्य :
कृषि उत्पादन बाजार समिति,रांची
थोक दर- ₹5000-5500/क्विं
खुदरा मूल्य-₹65-70/किग्रा0
स्टॉक- 2200क्विंटल
जमशेदपुर-
5500-6000/क्विंटल
खुदरा मूल्य-55-70₹ कि0ग्रा0
स्टॉक- 1180क्विंटल
धनबाद
4800-5200/क्विंटल
खुदरा मूल्य-54-58₹ कि0ग्रा0
स्टॉक- 350-400क्विंटल
रामगढ़
थोक-5500/क्विंटल
खुदरा मूल्य-62₹ कि0ग्रा0
स्टॉक- 180क्विंटल
डाल्टेनगंज
थोक- 6500-7000/क्विंटल
खुदरा-80₹/कि0 ग्रा0
स्टॉक-81 क्विंटल
लोहरदगा
थोक-6500-7000/क्विंटल
खुदरा-80₹/कि ग्रा
स्टॉक-48 क्विंटल
जामताड़ा
थोक-4200-4800/क्विंटल
खुदरा-58₹/कि0ग्रा0
स्टॉक-62क्विंटल
देवघर
थोक-5000-5500/क्विंटल
खुदरा-60₹/कि0ग्रा0
स्टॉक-98क्विंटल
मधुपुर
थोक-5000-5500
खुदरा-60₹/कि0ग्रा0
स्टॉक-47क्विंटल
साहेबगंज
थोक-5500-6000/क्वि0
खुदरा-60/₹
स्टॉक-20 क्विं0
गुमला
थोक-4700-5300/क्विं0
खुदरा-55₹/कि0ग्रा0
स्टॉक-72क्विं0
सिमडेगा
थोक-4700-5200/क्वि0
खुदरा-58₹/कि0ग्रा0
स्टॉक-72
पाकुड़
थोक-3500/क्विं
खुदरा-40₹/कि0ग्रा0
स्टॉक-60क्विंटल
चाकुलिया
थोक-4500-5000/क्विंटल
खुदरा-52₹/कि0ग्रा0
स्टॉक-27क्विं0
चतरा
थोक-6000₹/क्विं0
खुदरा-65₹/कि ग्रा0
स्टॉक-20क्विं0
दुमका
थोक-5000-6000₹/क्विंटल
खुदरा-65₹/कि0ग्रा0
स्टॉक-614 क्विंटल
गोड्डा
थोक-4200-4800₹/क्विंटल
खुदरा-58₹/कि0ग्रा0
स्टॉक-62क्विंटल
कोडरमा
थोक-6500₹/क्विंटल
खुदरा-70₹/कि0ग्रा0
स्टॉक-34 क्विंटल
हज़ारीबाग
थोक-5000₹/क्वि0
खुदरा-55₹/कि0ग्रा0
स्टॉक-110
गढ़वा
थोक-5000₹/क्विंटल
खुदरा-58₹/कि0ग्रा0
स्टॉक-15क्विंटल
कुल स्टॉक-5402 क्विंटल
नोट-नाशिक,महाराष्ट्र में लगातार तीन दिनों की बारिश होने के कारण भंडारित प्याज़ में नमी के कारण प्याज़ काफी मात्रा में खराब हो गयी है.साथ ही प्याज़ की मांग कम होने के कारण उसके मूल्य दर में काफी वृद्धि हो गयी है।